लारा दत्ता आज 16 अप्रैल को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिलों में जगह बना चुकी एक्ट्रेस आज भी अपने दमदार रोल के लिए जानी जाती हैं।
Image Source : Instagram इमोशनल ड्रामा से लेकर कॉमिक किरदार को लारा ने बखूबी निभाया है। एक्ट्रेस ने हर बार अपनी काबिलियत साबित की है।
Image Source : Instagram 12 मई वह तारीख थी, जब लारा दत्ता के सिर 'मिस यूनिवर्स' का ताज सजा था। इस दिन वह मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी मशहूर हो गई थीं।
Image Source : Instagram 24 साल पहले इस खिताब की जंग को जीतने के लिए पूछे गए सवाल के जवाब ने अभिनेत्री की पूरी जिंदगी बदल दी थी?
Image Source : Instagram उन्होंने फाइनल राउंड में बेहद मुश्किल सवाल का जवाब देकर यह जीत हासिल की थी। सवाल था, 'बाहर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को लेकर विरोध किया जा रहा है कि इससे महिलाओं का अपमान होता है। विरोधियों को कैसे समझाएंगी कि वे गलत हैं।'
Image Source : Instagram इसके जवाब में लारा बोलीं, 'मुझे लगता है कि मिस यूनिवर्स जैसा पेजेंट एक ऐसा खिताब है जो हम युवा महिलाओं को उन सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए एक मंच देता है जहां हम जाना चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं।'
Image Source : Instagram एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'फिर चाहे वो बिजनेस हो या राजनीति हो। यह हमारी पसंद और विचारों को आवाज देने के लिए एक मंच देता है जो हमें मजबूत और स्वतंत्र बनाता है।' लारा का जवाब सुन सभी जज इंप्रेस हो गए थे और पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा था।
Image Source : Instagram बता दें कि साल 2000 में लोग मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट का विरोध कर रहे थे। उसी समय लारा ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था।
Image Source : instagram वहीं लारा दत्ता ने 2003 में आई फिल्म 'अंदाज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने सुष्मिता सेन के बाद मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था।
Image Source : Instagram लारा दत्ता को 2020 में हॉटस्टार वेब-सीरीज 'हंड्रेड' के साथ अपनी वापसी की। बाद में उन्हें 'हिकप्स और हुकअप' में देखा गया। लारा को आखिरी 'कौन बनेगा शिखरवती' था, जो जनवरी में डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था।
Image Source : Instagram Next : सालों बाद इतनी बदल गईं 'श्रीकृष्णा' की राधा, लेटेस्ट लुक देखकर पहचाना होगा मुश्किल