

इन दिनों महिमा चौधरी अपनी फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ संजय मिश्रा लीड रोल में हैं। फिल्म को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन तारीफ जमकर हुई।
Image Source : instagram/@mahimachaudhry1फिल्म में महिमा चौधरी की दूसरी शादी होती है, लेकिन क्या अभिनेत्री रियल लाइफ में दूसरी बार घर बसाने के लिए तैयार हैं? इसका जवाब हाल ही में महिमा चौधरी ने दिया।
Image Source : instagram/@mahimachaudhry1महिमा चौधरी ने 'एनबीटी' के साथ बातचीत में तलाक और दूसरी शादी जैसे विषयों पर खुलकर चर्चा की और इस पर अपने पर्सनल एक्सपीरियंस साझा किए।
Image Source : instagram/@mahimachaudhry1महिमा चौधरी ने बातचीत में कहा- 'मैंने अपने मां-पापा की शादी देखी थी, बहुत लंबी चली और दोनों में बहुत प्यार था। तो मैंने कभी तलाक के बारे में सोचा ही नहीं।'
Image Source : instagram/@mahimachaudhry1महिमा आगे कहती हैं- 'जब भी कभी मैं तलाक के बारे में सुनती, तो लगता कि शायद किसी एक ने इस शादी को बचाने की कोशिश नहीं की। मैं इनकी जगह होती तो जरूर कोशिश करती,लेकिन जब खुद पर बीती तब एहसास हुआ।'
Image Source : instagram/@mahimachaudhry1'मैं उतनी मजबूत नहीं थी, लेकिन मेरे पास हमेशा से एक सपोर्टिव फैमिली थी। मेरी मां ने मुझे बहुत सपोर्ट किया और नानी ने भी कहा- ठीक है, बच्चे हम पाल लेंगे।'
Image Source : instagram/@mahimachaudhry1महिमा ने आगे कहा- 'अभी तक मेरा तलाक नहीं हुआ है, मेरा तलाक अभी पेंडिंग है। लेकिन, मैं दूसरी शादी के बारे में सोचती हूं।'
Image Source : instagram/@mahimachaudhry1'मैं इस बारे में तब से और सोचने लगी हूं, जब से इस फिल्म से मेरी शादी वाली फोटो वायरल हुई है। लोगों ने मेरी दूसरी शादी की उम्मीद करना शुरू कर दिया है।'
Image Source : instagram/@mahimachaudhry1'मैं उन लोगों में से हूं, जो जल्दी हार नहीं मानते। मेरा अब भी शादी के बंधन पर पूरा भरोसा है। मेरा मानना है कि दो लोग मिलकर जिंदगी को खुशनुमा बना देते हैं। ये सपोर्ट सिस्टम जरूरी है।'
Image Source : instagram/@mahimachaudhry1Next : ट्रोलर्स पर फूटा सोनाक्षी सिन्हा का गुस्सा, बोलीं- 'कोई भी कहीं से भी कुछ भी बोल रहा'