

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के घर भी अब शहनाई बजने वाली है, लेकिन शादी कृति की नहीं बल्कि उनकी छोटी बहन नुपुर की होने वाली है।
Image Source : Instagram/@kritisanonरिपोर्ट्स के अनुसार कृति सेनन की बहन नुपुर नए साल में अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली हैं। एक्ट्रेस जनवरी में उदयपुर में दो दिवसीय समारोह में शादी के बंधन में बंधेंगी।
Image Source : Instagram/@kritisanonहालांकि, अब तक कृति, नुपुर या उनके परिवार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन, कहा जा रहा है कि नुपुर जनवरी में आलीशान फेयरमोंट उदयपुर पैलेस में दो दिवसीय भव्य समारोह में शादी करेंगी।
Image Source : Instagram/@nupursanonइस बीच सवाल ये उठ रहे हैं कि आखिर कृति सेनन के होने वाले जीजाजी कौन हैं? तो चलिए आपको नुपुर के होने वाले दूल्हे के बारे में बताते हैं।
Image Source : Instagram/@nupursanonनुपुर सेनन के होने वाले दूल्हे राजा कोई और नहीं बल्कि फेमस सिंगर स्टेबिन बेन हैं, जिन्हें एक्ट्रेस लंबे समय से डेट कर रही हैं और अक्सर उनके साथ अपनी लवी-डवी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
Image Source : Instagram/@nupursanonस्टेबिन बेन की बात करें तो, वे 'साहिबा', 'मेरा महबूब', 'थोड़ा थोड़ा प्यार' और 'बारिश' जैसे चार्ट-टॉपर्स गानों के लिए जाने जाते हैं।
Image Source : Instagram/@nupursanonमनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन 8 और 9 जनवरी को फेयरमोंट उदयपुर पैलेस में शादी करेंगे।
Image Source : Instagram/@nupursanonकपल की मेहंदी और संगीत समारोह 8 जनवरी को शुरू होंगे, जिसके बाद 9 जनवरी को दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे।
Image Source : Instagram/@nupursanonनुपुर और स्टेबिन की शादी निजी होगी, जिसमें परिवार, करीबी दोस्त और फिल्म और संगीत उद्योग के कुछ चुनिंदा मेहमान शामिल होंगे।
Image Source : Instagram/@nupursanonNext : 15 साल बाद कहां हैं इमरान हाशमी की हॉट गर्लफ्रेंड?