'ना आना इस देस लाडो' में नजर आने वाली अम्मा जी का किरदार काफी पॉपुलर हुआ। लोगों को इस किरदार से प्यार भी हुआ और नफरत भी।
Image Source : Instagram इस किरदार को मेघना मलिक ने निभाया है, जो अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। इस रोल से घर-घर में पॉपुलर हुईं मेघना रियल लाइफ में काफी अलग हैं।
Image Source : Instagram शो में मेघना भले ही सख्त मिजाज रखने वाली हरियाणवी महिला के रूप में नजर आई हों, लेकिन रियल लाइफ में वो काफी मस्तमौला हैं।
Image Source : Instagram शो में तो उनका ग्लैमरस अवतार देखने को नहीं मिला, लेकिन रियल लाइफ मेघना काफी कूल और बिल्कुल हटके वाले अवतार में नजर आया करती हैं।
Image Source : Instagram आखिरी बार मेघना 'तेरा क्या होगा लवली' में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आईं। ये किरदार कॉमेडी से भरा था और इस अवतार में भी उन्हें पसंद किया गया।
Image Source : Instagram इससे पहले वो अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ 'सेल्फी' में भी नजर आई थीं। अक्षय कुमार से ज्यादा उनके रोल को लोगों ने पसंद किया था।
Image Source : Instagram वैसे अब बात करें मेघना के लुक्स की तो वो रियल लाइफ में खुद को जरा भी नहीं बांधती, वो वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट स्टाइल करती रहती हैं।
Image Source : Instagram मेघना कभी बड़े बाल रखती हैं तो कभी एकदम बॉय कट। कभी शॉर्ट्स पहने नजर आती हैं तो कभी कट स्लीव्स ब्लाउज। ये सभी लुक उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर देखने को मिल जाते हैं।
Image Source : Instagram रही बात एक्टिंग की तो उसमें मेघना माहिर हैं। यही वजह है कि वो नए-नए रोल ट्राइ करती हैं। फिर चाहे वो अम्मा जी जैसे सीरियस किरदार हों या कॉमेडी।
Image Source : Instagram Next : GHKKPM में ईशान-सवी में होगी जुबानी जंग, रीवा चलेगी घटिया चाल