

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले अंबानी परिवार ने महाराष्ट्र के पालघर में निचले और गरीब तबके के लोगों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन करवाया।
Image Source : Viral Bhayaniइस समारोह में 50 जोड़ों की धूमधाम से शादी रचाई गई और कपड़ों से लेकर गहने तक की व्यवस्था अंबानी परिवार की ओर से ही की गई।
Image Source : Viral Bhayaniनीता ने इस फंक्शन के लिए लाल साड़ी कैरी किया था। जिसमें वह दुल्हन सी सुंदर दिखीं।
Image Source : Viral Bhayaniनीता की साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन चिड़िया बनी थी, जो उनकी साड़ी को एक अलग ही लुक दे रही थी।
Image Source : Viral Bhayaniउन्होंने इस खूबसूरत साड़ी को प्लेन लाल ब्लाउज के साथ स्टाइल किया, जिसमें वह एकदम परफेक्ट लगीं और बढ़ती उम्र में भी सबका दिल चुरा ले गईं।
Image Source : Viral Bhayaniअपने इस लुक से वह सूट पहनकर आईं बेटी ईशा और बहू श्लोका को भी मात दे गईं।
Image Source : Viral Bhayaniवहीं इस लुक को नीता ने गले में बड़े से हार और ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया। वहीं उनके हाथ में बड़ी सी डायमंड रिंग भी नजर आईं।
Image Source : Viral Bhayaniइसके अलावा बालों में लगे गजरे ने उके लुक में चार-चांद लगा दिया, साथ ही उन्होंने मैचिंग चूड़ियां भी पहनी।
Image Source : Viral Bhayaniआखिर में उन्होंने गोल्डन सितारों से सजी लाल पोटली कैरी की और गोल्डन हील्स से अपने लुक को फाइनल टच दिया।
Image Source : Viral BhayaniNext : कहां है 'अजूबा' की शहजादी हिना, कयामत ढाने वाली एक्ट्रेस आज भी लगती हैं किलर