

आज यानी कि 8 जुलाई को अनंत-राधिका की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी हुई।
Image Source : Designइस मौके पर नीता अंबानी का हैदराबादी अंदाज देखने को मिला। नीता अंबानी ने इस खास शाम के मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ गोल्डन आउटफिट चुना था।
Image Source : Instagramहैदराबादी कुर्ता, चूड़ीदार सलवार और दुपट्टे में नीता अंबानी बेहद ही गॉर्जियस लग रही थी।
Image Source : Instagramशादी के अब तक के हुए फंक्शन में पहली बार नीता अंबानी साड़ी, लहंगा छोड़ सलवार-सूट पर कयामत ढाती दिखीं।
Image Source : Instagramइस हैदराबादी कुर्ते को नीता ने खाड़ा दुपट्टे के साथ स्टाइल किया, जो उनके लुक को क्लासी दिखा रहा था।
Image Source : Instagramइस लुक के साथ नीता अंबानी ने डायमंड के बड़े-बड़े ड्रॉप ईयररिंग के साथ मांग टीका भी लगाया। इतना ही नहीं गोल्ड हाथफूल से लुक में चार-चांद लगाया।
Image Source : Instagramइस लुक में भी नीता अंबानी ने हर बार की तरह उम्र को पीछे छोड़ते हुए खूबसूरती और स्टाइल से सबको चौंका दिया
Image Source : InstagramNext : GHKKPM में सवी-रजत के बीच हुई कैट फाइट, प्रोफेशन पर उठाई उंगली