DDLJ में शाहरुख खान के पिता से लेकर 'द कश्मीर फाइल्स' के पंडित तक, अनुपम खेर के ये किरदार हैं यादगार

DDLJ में शाहरुख खान के पिता से लेकर 'द कश्मीर फाइल्स' के पंडित तक, अनुपम खेर के ये किरदार हैं यादगार

Image Source : Design

अनुपम खेर ने 30 साल की उम्र में फिल्म 'सारांश' में 60 साल के बुजुर्ग का ऐसा अभिनय किया था कि लोग आज तक उस किरदार के मुरीद हैं।

Image Source : Design

फिल्म 'राम लखन' में अनुपम खेर माधुरी दीक्षित के पिता देओधर शास्त्री के किरदार में नजर आए थे।

Image Source : Design

फिल्म 'कर्मा' में अनुपम खेर डॉक्टर डैंग की भूमिका में छा गए थे। अनुपम खेर के आइकॉनिक रोल्स में से ये भी एक यादगार रोल है।

Image Source : Design

फिल्म 'डैडी' में अनुपम ने आनंद का किरदार निभाया था। इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें स्पेशल ज्यूरी का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।

Image Source : Design

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख खान के पिता के किरदार को अनुपम खेर ने अमर कर दिया है।

Image Source : Design

फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के लिए भी अनुपम खेर को हमेशा याद किया जाता है।

Image Source : Design

फिल्म 'अ वेडनेसडे' में अनुपम खेर ने पुलिस अधिकारी के किरदार में जान डाल दी थी।

Image Source : Design

अनुपम खेर के करियर में 'खोसला का घोंसला' भी मील का पत्थर साबित हुई थी।

Image Source : Design

फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में अनुपम खेर ने प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था, जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया था।

Image Source : Design

विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर एक कश्मीरी पंडित बने थे। इस फिल्म के लिए अनुपम को जी सिने का सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड मिला था।

Image Source : Design

Next : मम्मी आलिया भट्ट की तरह बेटी राहा कपूर भी हैं एक्सप्रेशन क्वीन