

'पंचायत' की 'मंजू देवी' यानी नीना गुप्ता भले ही 64 साल की हैं, लेकिन इस उम्र में भी वह अपने ग्लैंरस लुक से यंग डीवाज को फेल कर देती हैं।
Image Source : xजल्द ही नीना गुप्ता 'पंचायत 3' में मंजू देवी बनकर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट रही हैं।
Image Source : xलेकिन फिल्म की रिलीज से पहले हाल ही में नीना गुप्ता का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
Image Source : Viral Bhayaniनीना का ये लुक बिल्कुल अलग है। वो अपने स्टाइल से बॉलीवुड की यंग डीवाज को भी फेल कर रही हैं।
Image Source : Viral Bhayaniब्लैक कलर के हाई स्लिट गाउन और आंखों पर काला चश्मा लगाए नीना इन तस्वीरों में गजब कि दिख रही हैं।
Image Source : xवहीं इस लुक के साथ मैचिंग फुट वियर, आंखों पर काला चश्मा लगाए गलें में पर्ल लेयर्ड नेकलेस पहने नीना अपने लुक से कहर ढा रही हैं।
Image Source : Viral Bhayaniनीना की इन तस्वीरों को देखकर कौन कहेगा कि वह 64 साल की है।
Image Source : Viral Bhayaniइस उम्र में भी वो अपने ग्लैमर से लोगों को दीवाना बना देती हैं।
Image Source : Viral BhayaniNext : GHKKPM में सवी कहेगी अलविदा, फूट-फूटकर रोएगा ईशान