पंकज उधास ही नहीं, इन मशहूर गायकों की मौत से भी मची थी हलचल

पंकज उधास ही नहीं, इन मशहूर गायकों की मौत से भी मची थी हलचल

Image Source : X

गजल गायकी की दुनिया के बेताज बादशाह पंकज उधास ने 72 साल की उम्र में सोमवार 26 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया है। उधास कैंसर से जूझ रहे थे।

Image Source : X

दिग्गज और मशहूर गजल गायक पंकज उधास न केवल गजल के लिए बल्कि अपने बेहतरीन गानों के लिए भी जाने जाते थे। उनके सदाबहार गानों में 'चिट्ठी आई है', 'न कजरे की धार', 'चुपके चुपके बिन सखियों के...', 'थोड़ी-थोड़ी पिया करो','आदमी खिलौना है' समेत कई गाने शामिल हैं।

Image Source : X

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। वह कोरोना वायरस की वजह से अस्पताल में भर्ती थी। लगभग एक महीने चले लंबे इलाज के बाद उनका निधन हो गया है।

Image Source : X

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत की खबर ने संगीत जगत और प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया था।

Image Source : X

बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर और सिंगर केके का आकस्मिक निधन देश के लिए बहुत बड़ा सदमा था। एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान केके की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

Image Source : X

दिग्गज सिंगर-कम्पोजर बप्पी लहरी का निधन 16 फरवरी, 2022 को हुआ था। वह ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया की बीमारी से पीड़ित थे।

Image Source : Instagram

किशोर कुमार का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था। किशोर कुमार ने 13 अक्टूबर 1987 को दुनिया को अलविदा कह गए थे।

Image Source : X

मशहूर बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था। बता दें कि महान गायिका संध्या मुखर्जी जिन्हें संध्या मुखोपाध्याय के नाम से भी जाना जाता था।

Image Source : X

मशहूर सिंगर भूपिन्दर सिंह का लंबी बीमारी के चलते 18 जुलाई को निधन हो गया था। वे 82 साल के थे। उन्हें पेट की बीमारी थी।

Image Source : X

अमर चंद चमकीला की 8 मार्च 1988 को गोली मरकर उनकी हत्या कर दी गई थी। उस वक्त वे 28 साल के थे।

Image Source : X

Next : प्रीति जिंटा की कार्बन कॉपी है 'लापता लेडीज' की 'पुष्पा रानी'