

राजेश खन्ना यूं ही बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार नहीं कहलाए, उन्होंने इंडस्ट्री में जो मुकाम हासिल किया वो अब के स्टार्स के लिए लगभग नामुमकिन है।
Image Source : Instagramराजेश खन्ना की दो बेटियां हैं और दोनों बेटियां ट्विंकल और रिंकी का फिल्मी सफर भी कुछ खास नहीं रहा। ट्विंकल तो फिर भी चर्चा में रहती हैं, लेकिन रिंकी लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं।
Image Source : Instagramरिंकी खन्ना 'प्यार में कभी-कभी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह कुछ फिल्मों में नजर आईं, लेकिन उनका करियर सफलता की ऊंचाईयों को नहीं छू पाया। इसके बाद अभिनेत्री ने एक्टिंग से दूरी बना ली और शादी करके सेटल हो गईं।
Image Source : Instagramरिंकी खन्ना ने एक्टिंग से दूर होने के बाद 2003 में समीर सरन से शादी कर ली, जिनसे उनके दो बच्चे हैं।
Image Source : Instagramरिंकी खन्ना के पति समीर सरन एक बिजनेसमैन हैं और कमाई के मामले में अपने साढ़ू भाई यानी अक्षय खन्ना से जरा भी कम नहीं हैं।
Image Source : Instagramरिंकी खन्ना अपने पति समीर सरन के साथ लंदन में रहती हैं। उनकी बेटी नाओमिका सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, जो अक्सर फैमिली फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
Image Source : Instagramरिपोर्ट्स के मुताबिक, समीर सरन एक रियल एस्टेट फर्म में पार्टनर थे, जिसकी शाखाएं मुंबई, गोवा, कोलकाता और बेंगलुरु समेत कई जगहों पर फैली हुई हैं।
Image Source : Instagramअब वह लंदन में कारोबार करते हैं। समीर सरन मूल रूप से कोलकाता के रहने वाले हैं और लंदन में रहते हैं। शादी के बाद रिंकी भी वहीं रहने लगीं।
Image Source : Instagramरिंकी खन्ना की बात करें तो वह लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। यहां तक कि पब्लिक गैदरिंग में भी वह कम ही नजर आती हैं और सोशल मीडिया पर उनकी झलक उनकी बेटी नाओमिका के अकाउंट पर ही देखने को मिलती है।
Image Source : InstagramNext : 'केसरी चैप्टर-2' में धमाका करने वाली हैं अनन्या पांडे, दिखाई झलकियां