साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी निजी जिंदगी को लेकर लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं। पहले नागा चैतन्य से शादी, फिर तलाक और अब राज निदिमोरु के साथ अपने कथित अफेयर को लेकर।
Image Source : Instagramअब समांथा ने एक बार फिर फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी नई पहल 'नथिंग टू हाइड' की शुरुआत की और जो वीडियो शेयर किया, उसने एक्ट्रेस को फिर चर्चा का विषय बना दिया है।
Image Source : Instagramसमांथा ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। एक्ट्रेस ने अपनी नई पहल के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी पीठ पर सबका ध्यान चला गया।
Image Source : Instagramफैंस ने नोटिस किया कि अब समांथा की गर्दन के निचले हिस्से में 'ये माया चेसावे (YMC)' टैटू अब नहीं है। एक्ट्रेस का यह टैटू, उनके पूर्व पति, तेलुगु अभिनेता नागा चैतन्य से जुड़ा था।
Image Source : Instagramऐसे में अब जब नए वीडियो से एक्ट्रेस का टैटू गायब दिखा तो फैंस का मानना है कि ये समांथा का 2021 में तलाक के बाद अपने जीवन में एक नए चैप्टर की शुरुआत का संकेत हो सकता है।
Image Source : Instagramबता दें कि सामंथा ने अपनी गर्दन के नीचे अपनी फिल्म 'ये माया चेसावे' के इनीशियल्स 'YMC' का टैटू बनवाया था।
Video Source : Instagramइस रोमांटिक ड्रामा में समांथा पहली बार अपने एक्स हसबैंड और तेलुगु अभिनेता नागा चैतन्य के साथ नजर आई थीं। इसी फिल्म के साथ दोनों की लव स्टोरी भी शुरू हुई थी।
Image Source : Instagramकरीब 7 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य 2017 में शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों की लव स्टोरी और वेडिंग फोटोज भी खूब सुर्खियों में रहीं।
Image Source : Instagramहालांकि, ये शादी 4 साल भी नहीं चल सकी और 2021 में दोनों ने तलाक का ऐलान कर दिया। जिसके बाद नागा ने 2024 में शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली, वहीं समांथा का नाम इन दिनों राज निदिमोरु के साथ जुड़ रहा है।
Image Source : InstagramNext : कौन है ये हसीना? जो 70 साल के एक्टर संग किसिंग सीन कर हुई ट्रोल