

समीरा रेड्डी सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस को अपने फैमिली मेंबर्स से रू-ब-रू कराती रहती हैं और अब उन्होंने अपनी सास मंजरी वर्दे के बारे में भी खुलकर बात की है।
Image Source : Instagramसमीरा अपनी सास के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं, जिसका सबूत उनका सोशल मीडिया अकाउंट है। वह अक्सर अपनी सास के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
Image Source : Instagramअब अभिनेत्री ने बताया है कि जब वह शादी से पहले अपने होने वाले पति के साथ रुकती थीं तो इस पर उनकी सास का क्या रिएक्शन होता था।
Image Source : Instagramसमीरा ने यूट्यूब चैनल Lxme पर बात करते हुए इस पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा- 'जब मैं अक्षय के साथ डेट पर जाती थी तो वो अपनी मां को साथ लेकर आते थे।'
Image Source : Instagram'ये वो चीज थी, जो मैं नहीं कर सकती थी। जब मैं उनसे ऐसा ना करने के लिए कहती तो वो कहते थे- तुम्हे पता है, मेरी मां सिंगल है, डिवोर्सी है।'
Image Source : Instagram'तो शुरुआत के 6 महीने उनकी मां, हमारे साथ फिल्में देखने आती थीं। वो कहते थे- मैं अपनी मां को मूवी पर लेकर जाऊंगा और मैं उनसे कहती थी- तुम ये क्या कर रहे हो?'
Image Source : Instagramसमीरा ने आगे बताया कि उनकी मां मॉडर्न होने के साथ-साथ एक ट्रेडिशनल महिला थीं। उन्हें कभी इस बात पर दिक्कत नहीं होती थी कि वह शादी से पहले उनके घर पर नाइट स्टे करती हैं।
Image Source : Instagramवह कई बार तो अपनी सास को लेकर हैरान रह जाती थीं कि वह मॉर्डन होने के साथ-साथ इतनी ट्रेडिशनल कैसे हैं।
Image Source : Instagramअभिनेत्री ने कहा कि उनकी सास ओपन माइंडेड और ट्रेडिशनल दोनों थीं और इसको लेकर वह काफी कन्फ्यूज रहती थीं।
Image Source : InstagramNext : 'ये है मोहब्बतें' से 'कुमकुम भाग्य' तक, किताबों पर बने हैं ये सुपरहिट टीवी सीरियल