

'सनम तेरी कसम' साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे के साथ पाकिस्तानी हीरोइन नजर आई थी।
Image Source : Instagramपाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हुसैन ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब मावरा ने शादी कर ली है।
Image Source : Instagramपाकिस्तानी अभिनेता आमिर गिलानी को मावरा ने अपने हमसफर के रूप में चुना है। शादी की तस्वीरों के साथ ही उन्होंने 5 फरवरी को ऐलान कर दिया।
Image Source : Instagramबुधवार को खुद अभिनेताओं ने आधिकारिक पुष्टि की है और प्यारे से मैसेज में बताया कि अब वो निकाह कर चुके हैं।
Image Source : Instagramमावरा और आमिर दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने पाकिस्तानी ड्रामों में साथ काम भी किया है।
Image Source : Instagramमावरा और आमिर की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है। अब उन्होंने कई और तस्वीरें भी साझा की हैं।
Image Source : Instagramसामने आई इन तस्वीरों में मावरा पेस्टल लहंगे में नजर आ रही हैं। आमिर ने भी लाइट पिंक आउटफिट ही कैरी किया है।
Image Source : Instagramमावरा हुसैन ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुझे मेरा लैला मिल गया है।'
Image Source : Instagramमावरा हुसैन की इन तस्वीरों को किसी खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है जो पूरी तरह से रॉयल फील दे रही हैं।
Image Source : InstagramNext : एल्विश यादव ने चुम दरांग पर किए भद्दे कमेंट, वीडियो देख फैंस हुए नराज