

फिल्म 'बागी' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्ट्रेस नगमा तो आप सबको जरूर याद होंगी।
Image Source : Designनगमा न सिर्फ हिंदी बल्कि साउथ और भोजपुरी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं।
Image Source : Designहालांकि एक्ट्रेस लंबे समय से एक्टिंग से दूर हैं, ऐसे में जब हाल ही में नगमा स्पॅाट हुई तो उनका बदला हुआ लुक देख फैंस हैरान हो गए।
Image Source : Designसामने आई एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों में आप देख सकते है कि वो पहले के मुकाबले कितनी बदल गई हैं।
Image Source : Designपहले के मुकाबले अब नगमा का वजन भी काफी बढ़ गया है। हालांकि एक्ट्रेस की खूबसूरती आज भी ज्यों की त्यों बरकरार है।
Image Source : Designआज भी नगमा उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं, जितनी वो पहले दिखा करती थीं।
Image Source : Designदेखिए पहले कुछ ऐसी दिखा करती थीं एक्ट्रेस।
Image Source : Designबता दें कि नगमा ने 'बेवफा से वफा','लाल बादशाह', 'कुंवारा' और 'चल मेरे भाई' जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया। और अपनी ऐक्टिंग और खूबसूरती से सालो इंडस्ट्री पर राज किया।
Image Source : DesignNext : 'अनुपमा' के अलावा इन टॉप 7 शोज में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा