

एकता कपूर का शो 'कुमकुम भाग्य' लंबे समय से चल आ रहा है। यह शो 2014 में शुरू हुआ था और आज तक दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। शब्बीर अहलूवालिया, श्रीति झा, कृष्णा कौल, मुग्धा चापेकर, अबरार काजी और रची शर्मा शो में तीन अलग-अलग कहानियों का हिस्सा रहे हैं।
Image Source : Instagramवहीं इन दिनों प्रणाली राठौड़ उर्फ प्रार्थना और अक्षय बिंद्रा उर्फ रौनक लीड रोल में नजर आ रहे हैं। शो की कहानी काफी दिलचस्प होती जा रही है, लेकिन टीआरपी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे।
Image Source : Instagramरेटिंग गिर रही है और निर्माता टीआरपी में अच्छे नंबर वापस पाने के लिए अलग-अलग तरीके आजमा रहे हैं। हाल ही में, मेकर्स प्रार्थना की मां पूर्वी (राची शर्मा) को वापस लेकर आए।
Image Source : Instagramहालांकि, इसके बाद भी टीआरपी रेटिंग नहीं बढ़ी। अब मेकर्स बड़ा धमाका करने वाले हैं। ऐसी अफवाहें थीं कि वे कुंडली भाग्य से श्रद्धा आर्या उर्फ प्रीता को लाने की तैयारी में हैं।
Image Source : Instagram'कुमकुम भाग्य' फेम प्रणाली राठौड़ ने भी सीरियल का नया प्रोमो शेयर कर कुछ दिनों पहले हिंट दी थी कि नई एंट्री होने वाली है।
Image Source : Instagramश्रद्धा अपने जुड़वां बच्चों के जन्म के बाद से ब्रेक पर थीं। 'कुंडली भाग्य' छोड़ने के बाद, शो बंद हो गया जो सात साल तक चला। इसी बीच, टेली टॉक इंडिया की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि श्रद्धा अब कुमकुम भाग्य में प्रीता के रूप में वापसी कर रही हैं।
Image Source : Instagramअब, श्रद्धा ने भी इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने टेली टॉक इंडिया से बात की और कहा, 'हां! मैं भाग्य यूनिवर्स का हिस्सा बनने से चूक गई।'
Image Source : Instagramएक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अभी मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि जल्द ही, कुमकुम भाग्य में एंट्री करने वाली हूं एक भी एपिसोड मिस न करें।'
Image Source : InstagramNext : 'लड़कों को पीरियड्स होते ही जंग हो जाती', वायरल हुआ जाह्नवी कपूर का बयान