

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 1 साल से ज्यादा हो गए हैं और दोनों अपनी मैरिड लाइफ जमकर एंजॉय कर रहे हैं।
Image Source : Instagram/@aslisonaहाल ही में कपल ने अपनी दूसरी दिवाली सेलिब्रेट की और खास बात ये है कि दोनों ने अपने नए घर में दिवाली सेलिब्रेट की, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
Image Source : Instagram/@aslisonaसोनाक्षी ने इस बार अपने सास-ससुर के साथ नए घर में दिवाली सेलिब्रेट की और सेलिब्रेशन की ढेर सारी फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें पूरे परिवार के साथ सोनाक्षी को एंजॉय करते देखा गया।
Image Source : Instagram/@aslisonaइन तस्वीरों में सोनाक्षी के साथ उनके सास-सुर और ननद भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने साथ में कार्ड्स भी खेले। फोटोज शेयर करते हुए सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा- 'घर जैसा महसूस होता है।'
Image Source : Instagram/@aslisonaफोटोज में सोनाक्षी ने अपने नए आशियाने के कोने-कोने की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक में उनकी और जहीर की खूबसूरत प्यार भरी तस्वीरें देखने को मिलीं।
Image Source : Instagram/@aslisonaअपनी और जहीर की शादी से लेकर वेकेशन फोटोज तक के साथ सोनाक्षी ने अपना नया घर डेकोरेट किया है, जिस पर फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
Image Source : Instagram/@aslisonaजहीर और सोनाक्षी ने एक व्लॉग में खुलासा किया था कि दोनों ने शादी से पहले ही ये घर खरीद लिया था और शादी से 10 दिन पहले ही इस घर में गृह प्रवेश की पूजा की थी।
Image Source : Instagram/@aslisonaजहीर और सोनाक्षी ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और किसी को इसकी कानों-कान भनक नहीं लगने दी। इसके बाद दोनों ने जून 2024 में शादी कर ली।
Image Source : Instagram/@aslisonaसोनाक्षी-जहीर की शादी में सिर्फ इनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। दोनों ने शादी या निकाह ना करके सिर्फ रजिस्टर मैरिज की थी।
Image Source : Instagram/@aslisonaNext : शांति की तलाश में सारा अली खान, केदारनाथ पहुंची पाटौदी खानदान की लाडली