फिल्म रिलीज से पहले चमत्कारी मंदिर पहुंचे सनी देओल

फिल्म रिलीज से पहले चमत्कारी मंदिर पहुंचे सनी देओल

Image Source : Instagram

सनी देओल अपनी अगली एक्शन ड्रामा फिल्म जाट की तैयारी में जुटे हैं।

Image Source : Instagram

निर्माताओं ने पहले ही ट्रेलर रिलीज कर दिया है और लोगों का दिल जीत लिया है।

Image Source : Instagram

10 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म के लिए तैयारियों में जुटे सनी देओल को राजस्थान के मातेश्वरी तनोट राय माता मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया।

Image Source : Instagram

तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सनी देओल ने पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की।

Image Source : Instagram

मंदिर पहुंचने पर उनका स्वागत सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक योगेंद्र सिंह राठौर ने किया।

Image Source : Instagram

इसके बाद उन्होंने तनोट माता के दर्शन और पूजा-अर्चना की और अपनी आने वाली फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की।

Image Source : Instagram

तनोट माता मंदिर जैसलमेर से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इसकी देखभाल बीएसएफ करती है।

Image Source : Instagram

1965 और 1971 के युद्धों के दौरान पाकिस्तान की भारी गोलाबारी से देवी के चमत्कार से मंदिर को बचाया गया था।

Image Source : Instagram

सनी देओल का तनोट माता मंदिर से खास नाता है। उनकी फिल्म 'बॉर्डर' में पहली बार तनोट माता मंदिर दिखाया गया था।

Image Source : Instagram

Next : 'तुम्हारे साथ हैं यूजी', फिर छलका RJ महवश का प्यार, चहल के लिए कही दिल की बात