

सनी देओल अपनी अगली एक्शन ड्रामा फिल्म जाट की तैयारी में जुटे हैं।
Image Source : Instagramनिर्माताओं ने पहले ही ट्रेलर रिलीज कर दिया है और लोगों का दिल जीत लिया है।
Image Source : Instagram10 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म के लिए तैयारियों में जुटे सनी देओल को राजस्थान के मातेश्वरी तनोट राय माता मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया।
Image Source : Instagramतस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सनी देओल ने पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की।
Image Source : Instagramमंदिर पहुंचने पर उनका स्वागत सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक योगेंद्र सिंह राठौर ने किया।
Image Source : Instagramइसके बाद उन्होंने तनोट माता के दर्शन और पूजा-अर्चना की और अपनी आने वाली फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की।
Image Source : Instagramतनोट माता मंदिर जैसलमेर से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इसकी देखभाल बीएसएफ करती है।
Image Source : Instagram1965 और 1971 के युद्धों के दौरान पाकिस्तान की भारी गोलाबारी से देवी के चमत्कार से मंदिर को बचाया गया था।
Image Source : Instagramसनी देओल का तनोट माता मंदिर से खास नाता है। उनकी फिल्म 'बॉर्डर' में पहली बार तनोट माता मंदिर दिखाया गया था।
Image Source : InstagramNext : 'तुम्हारे साथ हैं यूजी', फिर छलका RJ महवश का प्यार, चहल के लिए कही दिल की बात