

तारा सुतारिया ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और इसकी झलकिया भी उन्होंने दिखाईं।
Image Source : tara sutaria instagramतारा सुतारिया का ये बर्थडे काफी खास रहा, क्योंकि उन्होंने ये बर्थडे अपने नए बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ सेलिब्रेट किया।
Image Source : tara sutaria instagramतारा सुतारिया के ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके करीबी दोस्त भी नजर आए और ओरी ने केक कटिंग की झलकियां दिखाईं।
Image Source : tara sutaria instagramअब तारा सुतारिया ने भी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसके वो राजकुमारी की तरह सजी नजर आ रही हैं।
Image Source : tara sutaria instagramबर्थडे के खास मौके के लिए तारा सुतारिया ने बॉडीकॉन ड्रेस चुनी। जिसे मैचिंग ग्लव्स और हील्स के साथ पेयर किया।
Image Source : tara sutaria instagramतारा के पूरे आउटफिट पर मोतियों और स्टोन वर्त हुई है। वो इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
Image Source : tara sutaria instagramतारा सुतारिया ने अपने लुक को हैवी बन के साथ पूरा किया और अब लोगों की निगाहें उनकी तस्वीरों पर टिकी हुई हैं।
Image Source : tara sutaria instagramNext : सलमान खान की फैमिली में मना डबल जश्न, बहन अर्पिता ने बनाया पापा-मम्मी का दिन खास