'सास बिना ससुराल' , 'लिफ्ट करा दे',और 'ये है आशिकी' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं ऐश्वर्या सखूजा टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं।
Image Source : Design हालांकि पिछले पांच साल से ऐश्वर्या सखूजा इंडस्ट्री से गायब हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'उजड़ा चमन' में देखा गया था।
Image Source : Design वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐश्वर्या सखूजा ने काम न मिलने की वजह से एक्टिंग छोड़ दी है और अब वो टीचिंग करती हैं।
Image Source : Design जी हां, सालों तक इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी दिखाने के बाद ऐश्वर्या अब टीचर बन गई हैं।
Image Source : instagram ऐश्वर्या सखूजा ने इस बात की जानकारी खुद पोस्ट शेयर करके दी है।
Image Source : Instagram ऐश्वर्या सखूजा ने कुछ दिनों पहले क्लास की फोटज शेयर की थीं, जिसमें वह स्टूडेंट्स को पढ़ाती नजर आईं।
Image Source : Design इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- वो टीचर का रोल निभा रही हैं, रील नहीं बल्कि रियल लाइफ में।
Image Source : Design Next : 'पुष्पा द रूल 2' से लेकर 'भूलभुलैया 3' तक, इन 10 फिल्मों को देखने के लिए फैंस में बेकरारी