एक्टिंग छोड़ ये एक्ट्रेस बन गईं टीचर, कई हिट शोज में कर चुकी हैं काम

एक्टिंग छोड़ ये एक्ट्रेस बन गईं टीचर, कई हिट शोज में कर चुकी हैं काम

Image Source : Design

'सास बिना ससुराल' , 'लिफ्ट करा दे',और 'ये है आशिकी' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं ऐश्वर्या सखूजा टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं।

Image Source : Design

हालांकि पिछले पांच साल से ऐश्वर्या सखूजा इंडस्ट्री से गायब हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'उजड़ा चमन' में देखा गया था।

Image Source : Design

वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐश्वर्या सखूजा ने काम न मिलने की वजह से एक्टिंग छोड़ दी है और अब वो टीचिंग करती हैं।

Image Source : Design

जी हां, सालों तक इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी दिखाने के बाद ऐश्वर्या अब टीचर बन गई हैं।

Image Source : instagram

ऐश्वर्या सखूजा ने इस बात की जानकारी खुद पोस्ट शेयर करके दी है।

Image Source : Instagram

ऐश्वर्या सखूजा ने कुछ दिनों पहले क्लास की फोटज शेयर की थीं, जिसमें वह स्टूडेंट्स को पढ़ाती नजर आईं।

Image Source : Design

इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- वो टीचर का रोल निभा रही हैं, रील नहीं बल्कि रियल लाइफ में।

Image Source : Design

Next : 'पुष्पा द रूल 2' से लेकर 'भूलभुलैया 3' तक, इन 10 फिल्मों को देखने के लिए फैंस में बेकरारी