टेरर अटैक इस्लामिक क्यों होते हैं? टीवी एक्ट्रेस ने उठाया सवाल

टेरर अटैक इस्लामिक क्यों होते हैं? टीवी एक्ट्रेस ने उठाया सवाल

Image Source : Instagram

मंगवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो गया और 26 मासूम लोग काल के गाल में समा गए।

Image Source : Instagram

आतंकियों की इस नापाक हरकत ने पूरे देश को गुस्से में ला दिया है। फिल्मी सितारे भी इस हमले से आहत हैं और लगातार इसकी निंदा कर रहे हैं।

Image Source : Instagram

अब टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी इस आतंकी हमले के बाद गंभीर सवाल उठाए हैं। इनमें से खास बात ये है कि एक्ट्रेस ने पूछा कि टेरर अटैक इस्लामिक क्यों होते हैं?

Image Source : Instagram

देवोलीना ने खुद भी मुस्लिम से शादी की है। अब इस आतंकी हमले के बाद देवोलीना के सवालों ने सोशल मीडिया पर जगह बनाई है।

Image Source : Instagram

देवोलीना ने लिखा, 'कैंडल मार्च और ये वो सब तो ठीक है। लेकिन जितना मैं समझती हूं, सुनी हूं, लोकल लोगों की मदद के बिना ऐसे टेरर अटैक संभव नहीं हो पाते।

Image Source : Instagram

कश्मीरी पंडितों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। अच्छा खासा टूरिज्म चल रहा था। तो शांत से जिंदगी जीना हजम नहीं हुआ।

Image Source : Instagram

नफरत तो नफरत... जो समझना है समझे। लेकिन ये सारे आतंकवादी और टेरर अटैक इस्लामिक ही क्यों होते हैं?

Image Source : Instagram

क्या किसी के पास जवाब है? मैं सच में जानना चाहती हूं। ऐसा क्या सिखाते हो इनको? क्या परवरिश होती है इनकी? कैसे मां-बाप होते हैं इनके?

Image Source : Instagram

क्या पढ़ते हैं ऐसा? वो सच में 72 हूर पर यकीन करते हैं और बाकी सभी बकवास चीजों में भी यकीन करते हैं। पूरी दुनिया परेशान है भाई इनसे।'

Image Source : Instagram

Next : डायमंड रॉबरी से खौफ का मंजर, इस वीकेंड OTT पर है पूरा मसाला