वो टीवी स्टार जिसने 18 में की शादी और 20 की उम्र में झेला तलाक का दर्द, अकेले की बच्चों की परवरिश

वो टीवी स्टार जिसने 18 में की शादी और 20 की उम्र में झेला तलाक का दर्द, अकेले की बच्चों की परवरिश

Image Source : Instagram/@shweta.tiwari

टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्वेता तिवारी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनका नाम सुनते ही लोगों उनकी फिटनेस के बारे में चर्चा करने लगते हैं।

Image Source : Instagram/@shweta.tiwari

श्वेता तिवारी ने टीवी के साथ-साथ सीरीज और फिल्मों में भी अपना दबदबा बनाया है। एक्ट्रेस 4 अक्टूबर को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं।

Image Source : Instagram/@shweta.tiwari

श्वेता तिवारी ने मनोरंजन जगत में अपना नाम बनाने के लिए काफी मेहनत की। उन्होंने 12 की उम्र में मात्र 500 रुपये से शुरुआत की थी।

Image Source : Instagram/@shweta.tiwari

एक्ट्रेस हमेशा अपनी पर्सनल से प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने 500 रुपये से कमाना शुरू किया और आज लाखों कमा रही हैं।

Image Source : Instagram/@shweta.tiwari

श्वेता तिवारी को सबसे पहले 1999 में आए शो 'कलीरे' में देखा गया था, जिसके बाद सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' ने उन्हें मशहूर बना दिया।

Image Source : Instagram/@shweta.tiwari

हालांकि, श्वेता तिवारी को प्रेरणा के किरदार से पहचान मिली। दर्शकों को प्रेरणा और अनुराग की जोड़ी आज भी याद की जाती है।

Image Source : Instagram/@shweta.tiwari

श्वेता तिवारी ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि पहले सीरियल की शूटिंग लगातार 72-72 घंटे होती थी। घर जाने का समय नहीं मिलता था और पे चेक भी 30 का नहीं, बल्कि 45 दिन का मिलता था।

Image Source : Instagram/@shweta.tiwari

परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, जिसकी वजह से श्वेता ने 12 साल की उम्र से कमाना शुरू कर दिया। उस दौरान वह ट्रैवल एजेंसी में काम करती थीं।

Image Source : Instagram/@shweta.tiwari

श्वेता तिवारी ने 15 साल की उम्र में टीवी पर कदम रखा और वह बिग बॉस 4 की विनर भी रह चुकी हैं।

Image Source : Instagram/@shweta.tiwari

एक्ट्रेस ने 18 साल की उम्र में भोजपुरी एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी और दोनों को एक बेटी पलक हुई, लेकिन घरेलू हिंसा के आरोप के बाद दोनों का तलाक हो गया।

Image Source : Instagram/@shweta.tiwari

इसके बाद उन्होंने एक्टर अभिनव कोहली से शादी की और बेटे रेयांश को जन्म दिया। हालांकि, दूसरे तलाक के बाद उन्होंने अपने दोनों बच्चों बेटी पलक तिवारी और बेटे रेयांश कोहली की अकेले परवरिश की।

Image Source : Instagram/@shweta.tiwari

Next : 'राइज एंड फॉल' में हुआ नया ड्रामा, धनश्री खेल रहीं विक्टिम कार्ड? अहाना कुमार ने किया खुलासा