

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं।
Image Source : Instagramहालांकि 45 साल की होने के बावजूद वह आज भी अपने ग्लैमर और हॉटनेस से लोगों को अपना दीवाना बना देती हैं|
Image Source : Instagramउनकी अदाएं देख लोगों के होश उड़ जाते हैं। वहीं खूबसूरती में भी वह किसी से कम नहीं हैं।
Image Source : Instagramउर्वशी ढोलकिया को लोग कोमोलिका के नाम से भी जानते हैं।
Image Source : Instagram'कसौटी जिंदगी की' में उन्होंने कोमोलिका बन शो की सारी लाइमलाइट ही लूट ली थी। इस किरदार ने उन्हें कभी न भूलने वाली पहचान दी है।
Image Source : Instagramहालांकि उर्वशी ढोलकिया की पर्सनल लाइफ काफी उतार चढ़ाव भरी रही है।
Image Source : Instagramउर्वशी ढोलकिया ने बहुत कम 16 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी। वहीं 17 साल की उम्र में ही दो जुड़वा बच्चों की मां भी बन गई।
Image Source : Instagramइतना ही नहीं एक्ट्रेस 18 की उम्र में तलाक का दर्द भी झल चुकी हैं। हालांकि इन सब के बावजूद एक्ट्रेस ने कभी हार नहीं मानी और मेहनत कर टीवी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई।
Image Source : InstagramNext : अनंत-राधिका की हल्दी-मेहंदी में किस हसीना ने चुराई लाइमलाइट, कौन-कौन हुआ शामिल, जानें सबकुछ