विक्की कौशल बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं और ये बात किसी से छिपी नहीं है। खुद विक्की भी कई बार ये बात कह चुके हैं।
Image Source : Instagram विक्की कौशल ने 'डंकी' फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम किया था, जो 2023 के आखिरी में रिलीज हुई थी। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म को काफी तारीफें मिलीं।
Image Source : Instagram अब आईफा 2024 में विक्की कौशल ने शाहरुख संग स्टेज साझा किया, जिसकी खुशी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है।
Image Source : Instagram विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर आईफा 2024 के अपने बेस्ट मोमेंट्स की झलक साझा की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में शाहरुख का को-होस्ट बनने पर अपनी खुशी जाहिर की।
Image Source : Instagram उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा- 'मंच पर उनकी होस्टिंग और प्रदर्शन के साथ मैजिक पैदा करते हुए देखने तक... कल रात, उनके साथ मंच साझा करने और उसी जादू का हिस्सा बनने तक... मैंने कई सपने देखे! धन्यवाद शाहरुख सर। आपके जैसा ना कोई है और ना कभी होगा।'
Image Source : Instagram विक्की के इस पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज और अभिनेता के फॉलोअर्स ने प्रतिक्रिया दी और आइफा 2024 की होस्टिंग और शाहरुख संग स्टेज शेयर करने पर उन्हें बधाई दी।
Image Source : Instagram बता दें, विक्की कौशल ने 'मसान' से बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की थी, जो 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विक्की के अभिनय की जमकर तारीफ हुई।
Image Source : Instagram इसके बाद विक्की 'रमन राघव', 'मनमर्जियां' जैसी फिल्मों में नजर आए और 2019 में रिलीज हुई 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' से हर किसी के चहेते बन गए।
Image Source : Instagram विक्की कौशल ने अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाए हैं। दर्शकों को हंसाने से लेकर रुलाने और डराने तक, विक्की ने अपने हर रूप से दर्शकों को इंप्रेस किया है।
Image Source : Instagram Next : GHKKPM की ये हसीना, टीवी शोज से पहले फिल्म इंडस्ट्री में मचा चुकी हैं धूम