YRKKH: अभिरा-अरमान की खुशियों को लगेगा ग्रहण, मायरा के जन्मदिन पर मेहर का होगा भंडाफोड़

YRKKH: अभिरा-अरमान की खुशियों को लगेगा ग्रहण, मायरा के जन्मदिन पर मेहर का होगा भंडाफोड़

Image Source : Screen grab from jiohotstar

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में मायरा के जन्मदिन पर मेहर का सच सबके सामने आने वाला है, जिसके बाद अरमान और अभिरा में वाणी की मां की मौत को लेकर खतरनाक बहस होती दिखाई देने वाली है।

Image Source : Screen grab from jiohotstar

मेहर का सबसे बड़ा झूठ सबके सामने आने वाला है, जिसके बाद अरमान अपनी पत्नी अभिरा से सवाल करता है कि उसने अनीता की मौत का सच उसे क्यों छुपाया था।

Image Source : Screen grab from jiohotstar

अभिरा, अरमान के पास जाती है और उससे पूछती है कि उसने मित्तल परिवार को मायरा की बर्थडे पार्टी में क्यों बुलाया। अरमान इसके बजाय उससे पूछता है कि उसे उनसे क्या दिक्कत है। अभिरा को याद आता है कि वह अरमान को सच नहीं बता सकती, क्योंकि इससे उसे बहुत दुख होगा।

Image Source : Screen grab from JIOHOTSTAR

इस बीच, अभिरा वाणी को भी अपने कमरे में छिपा देती है ताकि मेहर उसे न देख सके। हालांकि, कृष अपनी घटिया चाल से अभिरा को परेशान करने का तरीका निकाल लेते है और वाणी को मेहर के सामने ले आता है।

Image Source : Screen grab from jiohotstar

अरमान, वाणी के बारे में झूठ बोलने के लिए अभिरा पर गुस्सा करता है और उस पर धोखा देने का आरोप लगाता है। भावुक अभिरा चिल्लाकर जवाब देती है कि उसने कभी उसे धोखा नहीं दिया और असली गुनहगार मेहर और मित्तल हैं।

Image Source : Screen grab from jiohotstar

एपिसोड का अंत अभिरा, अरमान और परिवार के सभी सदस्यों के मायरा का जन्मदिन पूरे जोश के साथ मनाते हुए होता है। सीन में कृष को चेहरे पर मुस्कान के साथ सब कुछ देखते हुए दिखाया गया है, जबकि मेहर असहज होकर देखती है जब अरमान और अभिरा अपनी बेटी के साथ खेलते हैं।

Image Source : Screen grab from jiohotstar

अरमान अचानक अभिरा से पूछता है कि वाणी कहां है और वह सेलिब्रेशन में क्यों नहीं आ रही है। वह उसे बताती है कि भीड़ की वजह से वाणी पेरशान हो गई थी और फिलहाल अपने कमरे में आराम कर रही है।

Image Source : Screen grab from jiohotstar

मायरा के जन्मदिन पर मेहर का झूठ, अनीता की मौत का सच और वाणी की पहचान उजागर होने वाली है। वहीं, ये सब जान अरमान को 440 वोल्ट का झटका लगता है।

Image Source : Screen grab from jiohotstar

Next : एक्टिंग नहीं सरकारी नौकरी करना चाहती थीं ये हसीना, किसिंग सीन से बनी थीं सेंसेशन