YRKKH: अभिरा-अरमान की जिंदगी बनी खेल? कौन है असली गेम चेंजर

YRKKH: अभिरा-अरमान की जिंदगी बनी खेल? कौन है असली गेम चेंजर

Image Source : Screen grab from jiohotstar

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में देखने को मिलता है कि अभिरा और अरमान साथ में कुछ पल बिताते हैं, लेकिन एक झटके में उनकी खुशी दुख में बदल जाती है।

Image Source : Screen grab from jiohotstar

मेहर अपनी पुरानी यादों में खो जाती है और फूट-फूट कर रोने लगाता है। वह खुद से वादा करती है कि वह जो भी महसूस कर रही है, वह उसकी बेटी के भविष्य के रास्ते में नहीं आएगा।

Image Source : Screen grab from jiohotstar

पोद्दार परिवार एक साथ अरमान की सक्सेस पार्टी की तैयारी करता है। अरमान और अभिरा भी पार्टी में जाने के लिए तैयार हो जाते हैं।

Image Source : Screen grab from jiohotstar

कृष अरमान से अपने किए के लिए माफी मांगता है और बताता है कि उसे कितना अफसोस है, लेकिन अरमान उसे माफ नहीं करता और घर से जाने को कह देता है।

Image Source : Screen grab from jiohotstar

पार्टी में फोटोग्राफर मेहर की फोटो लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन अभिरा उन्हें जल्दी से रोक देती है और मेहर को इस अफरा-तफरी से दूर ले जाती है।

Image Source : Screen grab from jiohotstar

इस नाटक के बीच अभिरा के सामने एक नए सच का खुलासा होता है, जो उसे हैरान कर देता है। वहीं, आगे देखने को मिलता है कि अरमान गलती से जहर पी लेता है।

Image Source : Screen grab from jiohotstar

वहीं, इस बात का फायदा मेहर उठाती है और वह उसकी देखभाल में लगत जाती है। ये सब देख अभिरा के होश उड़ जाते हैं।

Image Source : Screen grab from jiohotstar

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लेटेस्ट एपिसोड में दादी सा अभिरा को समझाते दिखाई देते है कि रिश्तों का मजाक मत बनाने देना क्योंकि एक पत्नी ही अपने पति की जिंदगी बदल सकती है।

Image Source : Screen grab from jiohotstar

Next : आपको भी नहीं पता होगा अपने फेवरेट KGF स्टार यश का असली नाम?