YRKKH: गरीबी के दलदल में फंसा अरमान का परिवार, नई एंट्री ने बढ़ाया सस्पेंस, क्या करेगी अभिरा?

YRKKH: गरीबी के दलदल में फंसा अरमान का परिवार, नई एंट्री ने बढ़ाया सस्पेंस, क्या करेगी अभिरा?

Image Source : Screen Grab from starplus

अरमान पोद्दार फर्म को वापस लाने की पूरी जिम्मेदारी लेता है, जबकि अभिरा आगे बढ़कर परिवार को संभालने और एकजुट रखने का काम करती है।

Image Source : Screen Grab from starplus

जैसे-जैसे अरमान की मुसीबत बढ़ने लगती है। पूरा पोद्दार परिवार एक हो जाता है और फर्म को वापस पाने के लिए अपने सारे सोने के गहने बेच देते हैं।

Image Source : Screen Grab from starplus

अभिरा उसे भरोसा दिलाती है कि वह फर्म को वापस लाने में उसके साथ खड़ी रहेगी। हालांकि, अरमान जोर देता है कि जब वह फर्म को फिर से शुरू करने पर ध्यान देगा तो अभिरा को परिवार की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए।

Image Source : Screen Grab from starplus

दूसरी तरफ कियारा परिवार के लिए हलवा बनाते हुए दिखती है, जब वह पूछती है कि इसका स्वाद कैसा है तो चाची उसे ताना मारती हैं और कहती हैं कि उन्हें चारू के खाने की आदत है।

Image Source : Screen Grab from jiohotstar

इस बीच, अभिरा मनीषा को सलाह देती है कि वह कियारा को घर की परेशानियों के बारे में न बताए। इस दौरान काजल बीच में आती है और 35 करोड़ रुपये का फाइनल ऑफर देती है।

Image Source : Sreen Grab From jiohotstar

हालांकि, नया इन्वेस्टर फर्म को बेचने के लिए 85 करोड़ रुपये की मांग करता है। अरमान इस रकम पर सहमत हो जाता है, लेकिन पैसे का इंतजाम करने के लिए तीन महीने का समय मांगता है।

Image Source : Screen grab from starplus

जैसे ही अरमान डील फाइनल करता है। अभिरा अपनी सारी सोने की ज्वेलरी बेचने के लिए इकट्ठा करती हुई दिखती है। विद्या और मनीषा भी जरूरत पड़ने पर मदद के लिए अपनी ज्वेलरी देती हैं।

Image Source : Screen grab from jiohotstar

इस इमोशनल पल में संजय भी काजल की ज्वेलरी लाता है और परिवार को ऐसी मुश्किल स्थिति में डालने के लिए माफी मांगता है, जिसका इल्जाम वह कृष पर लगाता है।

Image Source : Screen grab from jiohotstar

तान्या भी आगे आती है और परिवार को सपोर्ट करने के लिए अपनी ज्वेलरी देती है, जिससे एक दिल को छू लेने वाला मिलन होता है।

Image Source : Screen grab from jiohotstar

Next : जंगल की सैर पर निकली टीवी की 'नागिन', चीते से हुआ सामना? दहाड़ सुनते ही जान बचाकर भागी एक्ट्रेस