YRKKH की इस वजह से टीआरपी में डूबी नैया, मेकर्स का दांव पड़ा उल्टा

YRKKH की इस वजह से टीआरपी में डूबी नैया, मेकर्स का दांव पड़ा उल्टा

Image Source : X

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की चौथी जनरेशन दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई है। इस शो की स्टार कास्ट ही नहीं बल्कि कहानी भी लोगों को पसंद नहीं आ रही हैं।

Image Source : X

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में स्टार कास्ट के बीच कोई केमिस्ट्री नजर नहीं आ रही है। अभिरा-अरमान की शादी को एक समझौते की तरह दिखाया गया है, जिसकी वजह से दोनों का शादी वाला एंगल समझ नहीं आ रहा है।

Image Source : X

पहली जनरेशन से लेकर तीसरी जनरेशन तक की कहानी को तोड़ मरोड़ कर दिखाया जा रहा है। लोगों का तो ये भी कहाना है कि ये सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कॉपी है।

Image Source : X

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में भी 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी की तरह मोड़ देखने को मिला है। जहां लीड एक्टर किसी और से प्यार करता है, लेकिन शादी किसी और से कर लेता है। इसलिए लोग इसकी कहानी को कॉपी कह रहे हैं।

Image Source : X

इस बार भी मेकर्स लव ट्रायएंगल दिखा रहे हैं। इसके पहले भी सो में अभिमन्यु-अक्षरा और रूही के बीच लव ट्रायएंगल देख पक गए हैं। इस सीजन में कुछ भी नया देखने को मिला है।

Image Source : X

कहानी को आगे बढ़ाने के चक्कर में अभिमन्यु और अभीर को मार दिया। अब जो कहानी दिखाई जा रही है वह हर सीन में अलग ही लग रही है। अक्षरा की मौत से भी लोग चिढ़ गए है।

Image Source : X

स्टार कास्ट की एक्टिंग में दर्शकों दम नहीं दिखा रहा है। कहानी के हिसाब से लोगों को नए चेहरे की एक्टिंग पसंद नहीं आ रही है।

Image Source : X

फैंस शो में हर्षद और प्रणाली को काफी मिस कर रहे हैं। लोगों को अक्षरा-अभिमन्यु की केमिस्ट्री इसलिए भी याद आ रही है क्योंकि लव ट्रायएंगल होने के बाद भी दर्शकों उनकी प्यारी सी नोक-झोंक बहुत पसंद थी।

Image Source : X

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नीव राजस्थानी संस्कृति है जो इस सीजन में देखने को नहीं मिल रही है। अब शो में इन सभी चीजों की कमी दिख रही है।

Image Source : X

Next : GHKKPM में एक मैसेज से बदल जाएगी रीवा की किस्मत