इस बीमारी में फायदेमंद है बासी रोटी, बस जानें खाने का सही समय और तरीका

इस बीमारी में फायदेमंद है बासी रोटी, बस जानें खाने का सही समय और तरीका

Image Source : social

अगर आपको डायबिटीज है तो आपको रोजाना 1 या 2 बासी रोटी खानी ही चाहिए।

Image Source : social

बासी रोटी में फाइबर से भरपूर है और ये शुगर स्पाइक को कंट्रोल करता है।

Image Source : social

इसमें सोडियम की मात्रा कम होती है और ये लो जीआई इंडेक्स वाला है।

Image Source : social

बासी रोटी पाचन क्रिया को तेज करता है और शुगर मेटाबोलिज्म में भी मददगार है।

Image Source : social

बासी रोटी खाना शुगर के स्तर को नियंत्रित करता है और मोटापा बढ़ने से रोकता है।

Image Source : social

ये बॉवेल मूवमेंट को तेज करता है और फिर डायबिटीज में कब्ज को कम करता है।

Image Source : social

सुबह सबसे पहले इसे खाना दिनभर शुगर को कंट्रोल करने के साथ फास्टिंग शुगर मैनेज करने में भी मददगार है।

Image Source : social

तो, आपको करना ये है कि रात की बची रोटी को सुबह ठंडे दूध में भिगोकर रख दें।

Image Source : social

फिर अगले 20 मिनट बाद इसे मैश करें और फिर इसे खा लें। रेगुलर इस रूटीन को फॉलो करें।

Image Source : social

Next : एक दिन में कितने अंगूर खाने चाहिए?