सर्दियों में सरसों तेल लगाकर नहाने के फायदे

सर्दियों में सरसों तेल लगाकर नहाने के फायदे

Image Source : social

सर्दियों में अक्सर लोग नहाने से पहले पूरे शरीर पर सरसों तेल लगाते हैं।

Image Source : social

ये असल में शरीर की मालिश करने जैसा है।

Image Source : social

नहाने से पहले शरीर पर सरसों के तेल की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, मांसपेशियों को आराम मिलता है और तनाव से राहत मिलती है।

Image Source : social

ये स्किन के लिए भी फायदेमंद है और एंटीबैक्टीरियल तरीके से काम करता है।

Image Source : social

इसके पीछे एक सोच ये भी है कि तेल लगाकार नहाने से पानी शरीर पर नहीं रूकेगा और इससे आप ठंडी लगने से बच सकते हैं।

Image Source : social

सरसों का तेल विटामिन ई का एक समृद्ध स्रोत है, जो त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।

Image Source : social

सरसों के तेल में सूजन रोधी गुण होते हैं, जो जलन और सूजन वाली त्वचा को शांत करने में मदद कर सकते हैं।

Image Source : social

सरसों के तेल में एंटीफंगल गुण होते हैं, जो इसे दाद और एथलीट फुट जैसे फंगल संक्रमण के इलाज में प्रभावी बनाते हैं। इसलिए नहाने से पहले ये करना चाहिए।

Image Source : social

नहाने के पहले सरसों का तेल लगाने से रूखेपन को रोकने और त्वचा को मुलायम और कोमल बनाए रखने में मदद मिल सकती है।

Image Source : social

Next : दूध में अंजीर मिलाकर पीने से एक साथ मिलेंगे कई फायदे