कम उम्र हो गए हैं गंजे तो इन 9 तेलों से करें मालिश, चमकती चांद पर उग सकते हैं बाल
Image Source : freepikआर्गन ऑयल से सिर की मालिश करने से गंजापन दूर हो सकता है। ये तेल एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन ई से भरपूर होता है।
Image Source : freepikअरंडी के तेल में रिकिनोलेइक एसिड होता है, जो सिर में खून के प्रवाह को बढ़ाता है। इस तेल की मालिश से सिर पर बाल उग सकते हैं।
Image Source : freepikनारियल के तेल में फैटी एसिड होता है जो बालों को मजबूत बनाता है और इसकी मालिश से गंजापन भी दूर हो सकता है।
Image Source : freepikजैतून के तेल में विटामिन ए और ई होता है, जो बालों के विकास के लिए जरूरी है।
Image Source : freepikबादाम का तेल विटामिन ई और डी से भरपूर होता है। इस तेल से मालिश करने से चकनी चांद पर बाल आ सकते हैं।
Image Source : freepikमेंहदी का तेल एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है, जो स्कैल्प और स्वस्थ बालों के विकास के लिए जरूरी है।
Image Source : freepikलैवेंडर ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो हेयर ग्रोथ के लिए अच्छा होता है।
Image Source : freepikप्याज का तेल भी बालों के लिए अच्छा होता है। इसके लिए आप एक प्याज को 100 ग्राम नारियल के तेल में पका लें और इसे ठंडा होने पर छानकर बोतल में भर लें।
Image Source : freepikगुड़हल का तेल बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा माना गया है। 100 ग्राम नारियल के तेल में 15 गुड़हल के फूल डालकर पका लें, आपका तेल तैयार हो जाएगा।
Image Source : freepikNext : गर्मियों में इन कारणों से हो सकता है बुखार