केले खाने का सही समय कौन सा है?

केले खाने का सही समय कौन सा है?

Image Source : social

केला वो फल है जो कि विटामिन बी6 से भरपूर है।

Image Source : social

इस फल में मैग्नीशियम और पोटेशियम, दोनों की अच्छी मात्रा होती है।

Image Source : social

लेकिन, जब आप इस फल को गलत समय पर खा लेते हैं तो इसकी वजह से आपको फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है।

Image Source : social

जैसे सुबह खाली पेट केला खाने से इसमें पाया जाने वाला पोटेशियम गैस और एसिडिटी की समस्या का कारण बन सकता है।

Image Source : social

तो रात में इसे खाना शुगर बढ़ा सकता है या कहें कि रेगुलर होने पर मोटापे का कारण भी बन सकता है।

Image Source : social

हालांकि, रात में केला सिर्फ उन्हीं लोगों को खाना चाहिए जिन्हें नींद से जुड़ी समस्या हो।

Image Source : social

इसके अलावा हर किसी को केला दिन में नाश्ते के बाद या लंच के बाद खाना चाहिए। कभी भी केले को खाली पेट खाने से बचें।

Image Source : social

अगर आप खाना खाने के बाद केला खाते हैं तो ये पाचन क्रिया को तेज करता है और ब्लोटिंग जैसी समस्या में कमी लाता है। साथ ही ये धमनियों को भी स्वस्थ रखता है।

Image Source : social

तो, दिन में 1 से 2 केले को नमक लगाकर खाएं। अगर रात में सोने से पहले खा रहे हैं तो 45 मिनट पहले खाएं और शहद लगाकर खाएं।

Image Source : social

Next : डायबिटीज के मरीजों के लिए ये फूड्स हैं अमृत समान