दांतों में नहीं होगी सड़न, रात में सोने से पहले कर लें ये 1 काम

दांतों में नहीं होगी सड़न, रात में सोने से पहले कर लें ये 1 काम

Image Source : freepik

दातों की सड़न से बचने के लिए सोने से पहले बेसिक डेंटल रूटीन फॉलो करें।

Image Source : freepik

हर दिन सोने से पहले ब्रश जरूर करें।

Image Source : freepik

सोने से पहले फ्लॉस का उपयोग भी करें।

Image Source : freepik

टूथब्रश को नियमित रूप से बदलते रहें क्योंकि इसके ब्रिसल्स खराब हो जाते हैं।

Image Source : freepik

रात का खाना खाने के बाद पानी से मुंह को जरूर साफ करें। इससे दातों के बीच फंसा खाना निकल जाता है।

Image Source : freepik

सुबह और शाम माउथवॉश करें ये आपके मुंह में बचे हुए बैक्टीरिया को बाहर निकालने में मदद करता है।

Image Source : freepik

Next : बैंगन के भरते के हैं शौकीन, तो हो जाएं सावधान