गर्मी के मौसम में लोगों की बॉडी बहुत जल्दी डिहाइड्रेटेड होती है ऐसे में अपनी बॉडी को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए आप इन चीज़ों को अपनी डाइट में करें शामिल।
Image Source : social तरबूज में 90 प्रतिशत पानी होता है। फाइबर युक्त यह फल आपके शरीर के साथ त्वचा को भी हाइड्रेट रखता है।
Image Source : social नारियल पानी पीने से आपको बॉडी को हाइड्रेशन मिलता है। यह आपको पेट की बीमारी से बचाने के साथ शरीर को ठंडा भी रखता है।
Image Source : social गर्मी के मौसम में नींबू पानी पीना सेहत के लिए लाभकारी है। एक ग्लास नींबू का पानी आपको गर्मी और थकान से बचाता है।
Image Source : social खीरा में 95 % पानी पाया जाता है इसके सेवन से सिरग बॉडी हाइड्रेटेड नहीं होती है बल्कि आपकी त्वचा और बाल भी मजबूत होते हैं.
Image Source : social इस उमस भरे मौसम में दही भी शरीर को ठंडक पहुंचाता है। इसे आप अपनी डाइट में छाछ और लस्सी के रूप में भी शामिल कर सकते हैं।
Image Source : social गर्मी के इस मौसम में आप लौकी, ब्रोकोली, कद्दू, तुरई और बीन्स सब्जियों का सेवन करें। इन सब्जियों में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है जो आपकी बॉडी में पानी की कमी नहीं होने देता।
Image Source : social इस मौसम में आप लंच या डिनर में सलाद जरूर खाएं। सलाद में आप खीरा, गाजर को जरूर शामिल करें।
Image Source : social Next : रात में सोने से पहले कितने मिनट करनी चाहिए वॉक, जानें?