Dengue की वजह से घट गई है प्लेटलेट्स? इन चीजों को डाइट में करें शामिल

Dengue की वजह से घट गई है प्लेटलेट्स? इन चीजों को डाइट में करें शामिल

Image Source : pixabay

डेंगू से ठीक होने के लिए सही डाइट बेहद जरूरी हो जाती है। डेंगू मच्छर के काटने से होता है, डेंगू से बुखार, ज्वाइंट पेन होने के साथ-साथ प्लेटलेट्स की मात्रा भी घट जाती है।

Image Source : डेंगू से ठीक होने के लिए सही डाइट बेहद ज

डेंगू को कंट्रोल करने में नींबू का जूस काफी फायदेमंद होता है।

Image Source : PIXABAY

डेंगू में लिक्विड डाइट बेहद जरूरी होती है और नारियल पानी इस कमी को पूरा करता है।

Image Source : PIXABAY

डेंगू में प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए पपीते की पत्तियां और पपीता बेहद फायदेमंद है।

Image Source : PIXABAY

डेंगू बुखार के समय टमाटर, कद्दू, गाजर, खीरा, चुकंदर आदि का अधिक सेवन करना चाहिए। सब्जियों को हल्का पकाकर या उबालकर ही खाएं।

Image Source : PIXABAY

गिलोय की पत्तियां उबालकर पीना बेहद फायदेमंद होता है।

Image Source : pixabay

तुलसी की पत्तियां बेहद फायदा करती है, इसका आप काढ़ा बना सकते हैं, या चाय में डाल सकते हैं।

Image Source : PIXABAY

अदरक, दालचीनी और इलायची से बनी हर्बल चाय डेंगू में कारगर होती है।

Image Source : pixabay

संतरा, पपीता, अमरूद, कीवी, अनार जैसे फलों को सेवन करना चाहिए। इससे डेंगू बुखार से होने वाली कमजोरी कम होती है।

Image Source : PIXABAY

Next : Uric Acid: हर सुबह करें ये काम यूरिक एसिड की मात्रा होगी कम