सर्दियों में इस समय धूप लेने से शरीर होगा तंदरुस्त, बीमारियां भागेंगी कोसों दूर

सर्दियों में इस समय धूप लेने से शरीर होगा तंदरुस्त, बीमारियां भागेंगी कोसों दूर

Image Source : social

सर्दियों में धूप कम निकलती है, जिसका हमारे बॉडी पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में ज़रूरी है कि आप इस मौसम में सही मात्रा में धूप सेकें। विटामिन डी की कमी से आपका शरीर बीमारियों का घर बन जाएगा।

Image Source : social

चलिए हम आपको बताते हैं सर्दियों में विटामिन डी की कमी से आपको कौन सी बीमारियां हो सकती हैं और किस समय धूप लेने से आपका शरीर होगा होगा सेहतमंद

Image Source : social

विटामिन डी की कमी से ठंड के मौसम में सबसे ज़्यादा तकलीफ हड्डियों में होती है। जोड़ो में दर्द और अकड़न बढ़ने से लोगों का उठना बैठना दूभर हो जाता है। लेकिन सूर्य की किरणों से आप इस कमी को पूरा कर सकते हैं।

Image Source : social

सर्दियों में धूप सेंकने से कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत हो जाती है।

Image Source : social

धूप लेने से शरीर में मेलाटोनिन हार्मोन पैदा होता है जिससे नींद अच्छी आती है।

Image Source : social

सर्दियों में त्वचा संबंधी बीमारियां बहुत ज़्यादा होती हैं। धूप सेंकने से फंगल प्रॉब्लम, एग्जिमा और स्किन सोरायसिस नहीं होता है

Image Source : social

धूप का भरपूर लाभ लेने के लिए आप सप्ताह में कम से कम 3-4 बार सुबह के समय 10 से 12 के बीच या ढलती दोपहर 2 से 4 के बीच 15 से 20 मिनट गुनगुनी धूप लें।

Image Source : social

Next : शरीर के इन अंगों का कर सकते हैं आप दान, जानें क्या होनी चाहिए उम्र सीमा?