हाई ब्लड प्रेशर से पैर क्यों सूज जाते हैं?

हाई ब्लड प्रेशर से पैर क्यों सूज जाते हैं?

Image Source : social

हाई बीपी की समस्या तब होती है जब दिल पर खून को पंप करने का प्रेशर होता है।

Image Source : social

ये प्रेशर असल में ब्लड वेसेल्स में ब्लॉकेज और खून सही से पास न कर पाने की वजह से हो सकता है।

Image Source : social

ऐसे में कई सारे अंगों में इसका प्रभाव नजर आता है, जिसमें से सबसे ज्यादा असर पैरों में सूजन के रूप में नजर आता है।

Image Source : social

दरअसल, ब्लड जब सर्कुलेट होता है तो लौटते समय पैरों से गुजरता है। ऐसे में अगर ब्लॉकेज है और खून सही से पास न हो पा रहा हो तो सूजन होती है।

Image Source : social

इसके अलावा लंबे समय तक हाई बीपी का रहना दिल की मांसपेशियों को मोटा बना सकता है जिसका असर पैरों में भी दिखता है।

Image Source : social

ये आपकी एड़ियों में तरह पदार्थ के जमा होने का कारण बनता है जिससे पैर सूज जाते हैं।

Image Source : social

ऐसे में आपको पैरों को ऊपर उठाकर बैठना चाहिए जिससे सूजन को कम करने में मदद मिले।

Image Source : social

साथ ही सोते समय अपने पैरों के नीचे तकिया लगाएं जो कि सूजन को कम करने में मदद कर सकता है।

Image Source : social

इसके अलावा डॉक्टर को दिखाएं ताकि सूजन के हिसाब से वो आपको दवा दे सके।

Image Source : social

Next : इन 9 बीमारियों में खाएं सेब