कहीं आप भी तो नहीं खा रहे मिलावटी हल्दी?

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे मिलावटी हल्दी?

Image Source : social

आज जो हल्दी पाउडर खा रहे हैं उसमें मिलावट हो सकती है। खासकर कि जिसे आप बाजार से पाउडर के रूप में खरीदकर लाए हैं।

Image Source : social

आमतौर पर हल्दी में रंग और स्वाद बढ़ाने वाले एजेंट मिलाए जाते हैं।

Image Source : social

हल्दी में मेटानिल पीला, लेड क्रोमेट के साथ मिलाया जाता है जो इसे चमकदार पीला रंग देता है।

Image Source : social

कुछ मामलों में चाक पाउडर और जंगली हल्दी की भी मिलावट होती है।

Image Source : social

ऐसे में आपको हल्दी इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

Image Source : social

जैसे कि 1 चुटकी हल्दी को पहले हाथों पर रगड़ कर देखें। अगर हाथ का रंग पीला नजर आए तो ये असली है।

Image Source : social

अगर रंग न लगे और हल्दी हाथों से चिपके ही न तो ये मिलावटी हो सकती है।

Image Source : social

साथ ही पानी में मिलाकर भी आप हल्दी को चेक कर सकते हैं।

Image Source : social

जैसे पानी में मिलाने के बाद हल्दी गिलास में नीचे बैठ जाए तो असली है। अगर ये पूरा मिल जाए और नीचे बिलकुल भी न बैठे तो ये मिलावटी है।

Image Source : social

Next : भिगोकर या बिना भिगोए जानें कैसे खाएं बादाम?