प्याज खाने के बाद मुंह की बदबू से ऐसे पाएं निजात

प्याज खाने के बाद मुंह की बदबू से ऐसे पाएं निजात

Image Source : social

अक्सर प्याज और लहसुन खाने के बाद मुंह से बदबू आने लगती है। ऐसे में इससे तुरंत छुटकारा पाने के लिए इन आसन नुस्खों को आज़माएं।

Image Source : social

प्याज और लहसुन की बदबू से तुरंत छुटकारा पाने का सबसे प्रभावी तरीका है गुनगुने पानी का सेवन। यह मुंह में मौजूद बैक्टीरिया और टॉक्सिन्स से तुरंत। छुटकारा दिलाता है।

Image Source : social

नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड और उसकी एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज प्याज और लहसुन से आने वाली बदबू को दूर करने में काफी कारगर है। आप मुँह की स्मेल को दूर करने के लिए नींबू पानी पिएं

Image Source : social

सौंफ और इलायची से मुंह की बदबू तुरंत दूर होती है। अगर इन दोनों को गुनगुने पानी के साथ चबाया जाए तो और बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिल सकता है।

Image Source : social

प्याज खाने के बाद आप पुदीना का जूस या का सेवन कर सकते हैं। पुदीना में क्लोरोफिल होता है जो मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को कम करता है।

Image Source : social

ग्रीन टी को हर्बल ड्रिंक भी माना जाता है। खाना खाने के बाद ना सिर्फ ग्रीन टी का सेवन डाइजेशन में मदद करती है बल्कि ये मुंह की बदबू को हटाने में भी मदद करता है।

Image Source : social

Next : यूरिन में होने वाली जलन से छुटकारा पाने के लिए क्या करें?