आज वर्ल्ड अस्थमा डे मनाया जा रहा है। ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं आप दमा के लक्षण की पहचान कैसे करें। साथ ही इसके मरीजों को किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए?
Image Source : social अगर आपको लगातार या बार-बार और देर तक खांसी आ रही है तो यह अस्थमा का लक्षण हो सकता है।
Image Source : social सांस लेने पर भारीपन महसूस हो रहा है या ज़रा सा चलने पर सांस फूलने लग रही है तो यह भी अस्थमा का लक्षण हैं।
Image Source : social चेस्ट में जकड़न और भारीपन महसूस होना भी दमे के लक्षणों में से एक है।
Image Source : social जब सांस की नली में सूजन आ जाती है और बहुत ज्यादा कफ बनने लगता है तो आप दमें के शिकार हो सकते हैं।
Image Source : socil ऐसे में अस्थमा के मरीज को अपना बचाव करने के लिए कुछ चीज़ों पर ख़ास ध्यान देना होता है। अपनी डाइट में विटामिन सी से भरपूर चीजें शामिल करें।
Image Source : social अस्थमा के मरीज को हमेशा अपने साथ इन्हेलर रखना चाहिए।
Image Source : social अस्थमा के मरीज घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनकर निकलें। प्रदूषण और धूल मिटटी से भरी जगहों पर जानें से बचें।
Image Source : social Next : कैसे एक बीमारी का नाम पड़ा 'कैंसर'