

हृदय को हमारे शरीर का सबसे जरूरी अंग माना गया है। यह रक्त को नसों के माध्यम से हमारे शरीर के अन्य हिस्सों में पम्प कर पहुंचाता है।
Image Source : socialइन दिनों भारत में लाखों लोग हृदय रोग से ग्रसित हैं लेकिन आज भी लोगों को हृदय की सामान्य जानकारी तक नहीं है। चलिए आज हम आपको दिल से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी देते हैं।
Image Source : socialबता दें एक मिनट में सामान्य तौर पर 60 से 80 बार दिल दिल का धकड़ना नॉर्मल माना जाता है
Image Source : socialअगर आपका दिल 1 मिनट में 100 से ज़्यादा बार धड़कता है तो यह टैकीकार्डिया (Tachycardia) की बीमारी की एक कंडीशन है
Image Source : socialबता दें एक दिन में हृदय 1 लाख से ज्यादा बार धड़कता है और वह हर दिन 2000 गैलन खून को पम्प करता है।
Image Source : socialआपको बता दें पुरुष के मुकाबले महिलाओं का दिल 8 बार ज़्यादा धड़कता है।
Image Source : socialआप जनकर हैरान होंगे लेकिन एक नवजात शिशु की धड़कन सबसे तेजी से धड़कती है। उनका दिल एक मिनट में 70 से 160 बार तक धड़क सकता है।
Image Source : socialहमारे दिल का वजन 250 से 350 ग्राम के बीच होता है। यह 12 सेमी लंबा, 8 सेमी चौड़ा और 6 सेमी मोटा होता है।
Image Source : socialNext : गर्मियों में सेहत के लिए वरदान हैं पुदीने के पत्ते