इन 9 कारणों से फैटी लिवर के मरीज पिएं नींबू जूस

इन 9 कारणों से फैटी लिवर के मरीज पिएं नींबू जूस

Image Source : social

अगर आप फैटी लिवर के मरीज हैं तो आपको नींबू का जूस पीना चाहिए।

Image Source : social

ये जूस मेटाबोलिक रेट बढ़ाती है और फैट पचाने की गति को तेज करती है।

Image Source : social

नींबू का जूस क्लींनजर की तरह का करता है और लिवर सेल्स में जमा गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है।

Image Source : social

नींबू जूस हाइड्रेट करता है और शरीर में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है।

Image Source : social

नींबू का जूस ड्यूरेटिक है जो कि लिवर में जमा गंदगी को फ्लश ऑउट करने में मदद करता है।

Image Source : social

नींबू जूस पीना अनहेल्दी फैट के कणों को पचाने में मदद करता है और इसे लिवर जैसे अंगों से चिपकने नहीं देता है।

Image Source : social

नींबू का जूस ट्राइग्लिसराइड लेवल को भी कम करता है ताकि ये लिवर में जमकर सूजन पैदा न करें।

Image Source : social

नींबू का जूस विटामिन सी से भरपूर है जो कि लिवर के लिए फायदेमंद है।

Image Source : social

नींबू जूस एंटीऑक्सीडेंट से भी भरपूर है जो कि लिवर में सूजन समेत कई समस्याओं को रोक सकता है।

Image Source : social

Next : पेट में गांठ होने पर शरीर में दिखाई देते हैं ये लक्षण