संजीवनी बूटी क्या है? जानें रामायण में चर्चित इस जड़ी बूटी के फायदे

संजीवनी बूटी क्या है? जानें रामायण में चर्चित इस जड़ी बूटी के फायदे

Image Source : social

रामायण में एक संजीवनी बूटी की चर्चा है जिसने भगवान राम के भाई लक्ष्मण की जान बचाई थी।

Image Source : social

असल में ये एक आयुर्वेदिक हर्ब है जो कि सेहत के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है।

Image Source : social

इसका साइंटिफिक नेम सेलाजिनेला ब्राहपटेर्सिस (Selaginella bryopteris L.) है।

Image Source : social

संजीवनी बूटी में मेथनॉलिक कंपाउंड होते हैं जो कि शरीर में दर्द और सूजन से लड़ने में मदद करते हैं।

Image Source : social

मध्य प्रदेश में, गोंड जनजातियों द्वारा पारंपरिक रूप से इस जड़ी-बूटी का उपयोग टॉनिक बनाने के लिए किया जाता है।

Image Source : social

पीरियड्स और ल्यूकोरिया जैसी समस्याओं में भी इस जड़ी-बूटी का उपयोग कारगर है।

Image Source : social

आयुर्वेद के अनुसार इस हर्ब में एडाप्टोजेनिक गुण है जो थकान और मिर्गी के लक्षणों को कम करने में मददगार है।

Image Source : social

इस जड़ी बूटी में एडाप्टोजेन (adaptogens) भी होते हैं जो कि स्ट्रेस कम करने में मददगार है।

Image Source : social

इसके अलावा सिर दर्द, पेट दर्द या किसी चोट के दर्द में भी इस जड़ी-बूटी का उपयोग होता है।

Image Source : social

Next : सुबह या शाम, सर्दियों में वॉक करने का सही समय क्या है?