लौकी एक ऐसी सब्जी है जिसे रेगुलर खाना आपको निरोग रख सकता है।
Image Source : social पर जब आप लौकी खरीदने जाते हैं तो इसे लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं क्योंकि बाजार में दो प्रकार की लौकी मिलती है। एक गोल और दूसरी लंबी।
Image Source : social तो, सवाल ये उठता है कि आपको कौन सी लौकी खाना चाहिए। तो, जवाब ये है कि जो लौकी देसी हो, आपको उसका चुनाव करना चाहिए।
Image Source : social गोल लौकी की बात करें तो, लौकी की ये किस्म सबसे पॉपुलर है और इस ब्रीड का नाम है Narendra Madhuri Lauki
Image Source : social अब बात लंबी वाली लौकी की करें तो ये शिवानी प्रजाति की है जो कि 8 से 9 इंच लंबी होती है।
Image Source : social गोल वाली लौकी देसी लौकी है जो कि पूरी तरह से पानी से भरपूर होती है और इसका स्वाद भी गजब का होता है।
Image Source : social तो, लंबी वाली लौकी हाइब्रिड हो सकती है और इनकी लंबाई सुई देकर बढ़ाई जाती है।
Image Source : social इस लिहाज से आपको गोल वाली लौकी को खाना चाहिए।
Image Source : social बस लौकी खरीदते समय सुनिश्चित करें कि लौकी की त्वचा चिकनी हो, उसका रंग हल्का हरा हो और उस पर कोई भी कट या धब्बे न हो।
Image Source : social Next : मधुमेह रोगी एक दिन में कितने अंजीर खा सकते हैं?