घर में लगे पौधों को मुरझाने से ऐसे बचाएं, हरा भरा हो जाएगा गार्डन

घर में लगे पौधों को मुरझाने से ऐसे बचाएं, हरा भरा हो जाएगा गार्डन

Image Source : SOCIAL

अगर आपके घर के पौधे भी मुरझाने लगे हैं तो उन्हें हरा भरा बनाने के लिए ये ट्रिक्स आज़माएं।

Image Source : social

पौधों को लगाने के लिए सिर्फ मिटटी का इस्तेमाल न करें। उन्हें 70 फीसदी मिट्टी और 30 फीसदी रेत में इस्तेमाल करना चाहिए।

Image Source : social

गाय का गोबर पौधों के लिए बहुत अच्छा होता है। उसे सुखाकर फिर मिट्टी में डालें। इससे पौधा हर मौसम में हरा-भरा रहेगा

Image Source : social

पौधों को बहुत ज्यादा पानी न दें, बहुत ज्यादा पानी देने से उनकी जड़ों में फंगस लगने की संभावना रहती है। साथ ही उन्हें चौड़े मुंह और गहरे पॉट वाले गमले में लगाएं।

Image Source : social

पौधों के ग्रोथ के लिए उनकी छंटाई बहुत जरूरी है। पौधों को छांटते रहने से वे और भी घने होते हैं।

Image Source : social

पौधें में एप्सम नमक डाल सकते हैं। एक लीटर पानी में एक चम्मच Epsom Salts डालकर इसे पौधों की पत्तियों और मिट्टी में छिड़कें इससे पौधे हरे-भरे रहते हैं।

Image Source : social

पौधे में कीड़े लग रहे हैं तो नीम ऑयल स्प्रे करें। एक लीटर पानी में 10 बूंद नीम ऑयल डालकर पौधे की पत्तियों में स्प्रे करें ये समस्या खत्म हो जाएगी।

Image Source : social

Next : आम खाने के बाद क्या नहीं खाना चाहिए?