ये लोग सर्दी में चावल खाने से पहले सौ बार सोचें!

ये लोग सर्दी में चावल खाने से पहले सौ बार सोचें!

Image Source : social

चावल खाने के नुकसान नहीं है। लेकिन, कुछ बीमारी वाले लोगों के लिए सर्दी के मौसम में इसे खाना नुकसानदायक हो सकता है। जैसे

Image Source : social

अगर आपको खांसी-जुकाम की समस्या है तो आपको चावल खाने से बचना चाहिए।

Image Source : social

अगर आपको अस्थमा की दिक्कत है तो चावल आपके कफ को बढ़ा सकता है।

Image Source : social

ऐसा ही कुछ निमोनिया वाले लोगों के लिए भी है जिसमें स्टार्च से भरपूर चावल बलगम बना सकता है।

Image Source : social

ब्रोंकाइटिस के मरीज जिनके फेफड़ों में सूजन हो जाती है उन्हें चावल खाने से बचना चाहिए।

Image Source : social

इसी तरह चावल से निकलने वाला स्टार्च साइनस की दिक्कत को और बढ़ा सकता है।

Image Source : social

कुल मिलाकर जिन लोगों को भी फेफड़ों से जुड़ी बीमारी है और तेजी से कफ बन जाता है उन्हें चावल खाने से बचना चाहिए।

Image Source : social

इसके अलावा अगर आपको PCOD की बीमारी है तब भी आपको चावल खाने से बचना चाहिए।

Image Source : social

इसी तरह डायबिटीज में भी आपको चावल खाने को लेकर सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि शुगर मेटाबोलिज्म स्लो हो जाता है और शरीर को नुकसान होता है।

Image Source : social

Next : इन गंभीर बीमारियों में जीरा का पानी है अमृत समान