लिवर कमजोर होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण

लिवर कमजोर होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण

Image Source : social

नींद का न आना, लिवर की कमजोरी से जुड़ा हुआ हो सकता है। क्योंकि ये शरीर में बेचैनी पैदा करता है जिससे नींद नहीं आती।

Image Source : social

शरीर में कमजोरी महसूस करना भी लिवर खराब होने के लक्षण हैं। क्योंकि शरीर मल्टी न्यूट्रीएंट्स को नहीं पा पाता है।

Image Source : social

जीभ पर लाल चक्कतों का होने असल में लिवर खराब होने का साफ संकेत हो सकता है जो कि टॉक्सिन्स के बढ़ जाने का सूचक है।

Image Source : social

लिवर कमजोर होने पर लोगों को भूख कम लगती है।

Image Source : social

बॉडी एक्ने का होना भी लिवर की कमजोरी से जुड़ा हुआ हो सकता है।

Image Source : social

लिवर कमजोर होने पर मुंह से स्मेल आने लगती है।

Image Source : social

लिवर कमजोर होने पर मल का कलर चेंज हो जाता है।

Image Source : social

हर समय उल्टी जैसा महसूस होना भी लिवर कमजोर होने के लक्षण है।

Image Source : social

तेजी से वजन घटना भी कमजोर लिवर का संकेत है।

Image Source : social

Next : ऐसी पर्सनेलिटी वाले लोगों को रहता हार्ट अटैक का सबसे ज्यादा खतरा