फेफड़े कमजोर होने के क्या लक्षण हैं?

फेफड़े कमजोर होने के क्या लक्षण हैं?

Image Source : social

सांस फूलना। सांस फूलना फेफड़ों की बीमारी का एक आम लक्षण है। इसे बिलकुल भी नजरअंदाज न करें।

Image Source : social

लगातार खांसी होना या कभी आवाज का साफ न निकलना फेफड़े कमजोर होने के लक्षण हो सकते हैं।

Image Source : social

थकान रहना भी कमजोर फेफड़े के लक्षण हैं।

Image Source : social

चलने में सांस फूल जाना और कमजोरी होना भी फेफड़े कमजोर होने के लक्षण हैं।

Image Source : social

सीने में घरघराहट की आवाज का आना भी फेफड़ों की कमजोरी का लक्षण है।

Image Source : social

छाती में संक्रमण रहना भी फेफड़ों की कमजोरी का संकेत है।

Image Source : social

बलगम का ज्यादा उत्पादन भी फेफड़ों की कमजोरी से जुड़ा हुआ हो सकता है।

Image Source : social

अगर बोलते समय भी आपकी सांस फूलती है तो ये फेफड़ों की कमजोरी से जुड़ा हुआ हो सकता है।

Image Source : social

तो, इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें। डॉक्टर को दिखाएं।

Image Source : social

Next : पेट साफ करने के लिए पपीता कब खाना चाहिए?