ये सब कॉमन लक्षण दिखे तो सावधान, गले का कैंसर भी हो सकता है

ये सब कॉमन लक्षण दिखे तो सावधान, गले का कैंसर भी हो सकता है

Image Source : social

गले में कैंसर की शुरुआत होने पर सबसे पहली दिक्कत टॉन्सिल में दर्द के साथ होती है।

Image Source : social

शुरुआत में ही आवाज में बदलाव नजर आने लगता है।

Image Source : social

इस दौरान गले में तेज दर्द हो सकता है। ये दर्द समय के साथ गंभीर रूप ले सकता है।

Image Source : social

गले में कैंसर होने पर खाना निगलने तक में दिक्कत होती है।

Image Source : social

जीभ समेत पूरे मुंह में बड़े-बड़े छाले होते हैं जिसकी वजह से खाना-पीना तक मुश्किल हो जाता है।

Image Source : social

कैंसर जैसे-जैसे बढ़ता है ये बोलने की दिक्कत पैदा कर देता है।

Image Source : social

इतना ही नहीं सांस लेने में भी लोगों को दिक्कत होती है।

Image Source : social

कुछ लोगों को गले में कैंसर की वजह से लगातार खांसी की समस्या हो सकती है।

Image Source : social

गले में कैंसर की वजह से लिम्फ नोड्स से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं।

Image Source : social

Next : किडनी में स्टोन होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण