वॉक करना एक बेहतरीन व्यायाम है लेकिन बहुत से लोग इसे सही तरीके से नहीं करते। चलिए जानते हैं क्या है वॉक करने का सही तरीका
Image Source : social वॉक पर जाते समय हमेशा आरामदायक और अच्छी क्वालिटी वाले जूते पहनें। ऐसे जूते पहनने से आप ज़्यादा देर तक चल सकते हैं और आपको कोई चोट नहीं आएगी।
Image Source : social वॉक करते समय बॉडी पॉश्चर का ध्यान रखना चाहिए। आगे की तरफ झुक कर वॉक करने से पीठ में तकलीफ बढ़ जाती है जिससे कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं।
Image Source : social वॉक करते समय हमेशा अपनी पीठ को सीधा रख कर ही वॉक करें। ऐसा करने से रीढ़ की हड्डियों पर कोई दबाव नहीं बनता है.
Image Source : social अगर आप वॉक करते समय हाथों को बांध कर रखते हैं तो इससे कंधों में दर्द हो सकती है। इसलिए वॉक करते समय हाथों को खुला छोड़ दें
Image Source : social वॉक का आपकी सेहत पार असर हो इसलिए एक दिन में 30-40 मिनट तक वॉक करें। ऐसा करने से आप स्वस्थ रह सकते हैं।
Image Source : social Next : सुबह सुबह सिरदर्द होने का क्या है कारण?