झूठ बोलने की बीमारी क्या है? जानें कैसे होती है ये Mental illness

झूठ बोलने की बीमारी क्या है? जानें कैसे होती है ये Mental illness

Image Source : social

झूठ बोलना असल में एक मानसिक बीमारी है जिसमें व्यक्ति अकारण ही झूठ बोलता है।

Image Source : social

इस बीमारी वाले लोगों को खुद ही पता नहीं होता कि वो क्यों झूठ बोल रहे हैं।

Image Source : social

दरअसल, इस बीमारी को Pathological liar disorder बोलते हैं। ये तीन प्रकार के होते हैं।

Image Source : social

बीपीडी (borderline personality disorder-BPD) एक ऐसी स्थिति है जिसमें एक व्यक्ति के लिए अपनी भावनाओं को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में वो झूठ बोल देते हैं।

Image Source : social

नार्सिसिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर (Narcissistic personality disorder-NPD) एक मानसिक स्वास्थ्य स्थिति है जिसमें व्यक्ति बस लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहता है और इसलिए वो झूठ बोल देता है।

Image Source : social

असामाजिक व्यक्तित्व विकार (antisocial personality disorder -APD), जिसे कभी-कभी सोशियोपैथी भी कहा जाता है, एक मानसिक स्वास्थ्य स्थिति है जिसमें एक व्यक्ति बिना गलत-सही देखे झूठ बोलता है।

Image Source : social

कुल मिलाकर देखें तो ये सभी पर्सनालिटी डिसऑर्डर है जिसके बारे में लोग कम ही जानते हैं।

Image Source : social

ऐसे में जरूरी ये है कि ऐसे व्यक्ति के घरवाले और दोस्त शुरू से उनपर ध्यान दें और उन्हें इस दिक्कत के बारे में बताएं।

Image Source : social

फिर किसी मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट की मदद से व्यक्ति इससे रिकवर करने की कोशिश कर सकता है।

Image Source : social

Next : कैसे पता करें कि मेटाबॉलिज्म स्लो है? जान लें लक्षण